बोर्ड परीक्षा की 10वीं का 83.31% रिजल्ट 12वीं का 74.63% रिजल्ट मे टॉपर छात्र

बलिया

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 बोर्ड परीक्षा की 10वीं का 83.31% रिजल्ट 12वीं का 74.63% रिजल्ट। जिनमें से हाईस्कूल में 30,24,632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएं पंजीकृत हैं।

वहीं इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं पंजीकृत हैं।
हाईस्कूल में रिया जैन पुत्री भारत भूषण ने तो इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक पुत्र प्रमोद मलिक ने टॉप किया है।

दोनों ही छात्र बागपत के बडौत के श्री राम एसएन इंटर कॉलेज के हैं। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं। वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

हाईस्कूल टॉपर्स

हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96 दशमलव 67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 फीसद अंक पाकर रहे। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं। हाईस्कूल की की टॉपर रिया जैन ने एकाग्रता को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि प्रतिदिन 14-15 घंटे की पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है।

1. रिया जैन : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत-96.67%

2. अभिमन्यु वर्मा : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी-95.83%

3. योगेश प्रताप सिंह : सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी-95.33%

4. गौरव चित्रगुप्त : इंटर कॉलेज मुरादाबाद- 94.83%

5. शोभित कुमार : अनुभव इंटर कॉलेज कानपुर- 94.83%

6. शिवानी वर्मा : सरदार सिंह कन्वेंट सुलतानपुर-94.83%

7. नितेश कुमार : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी-94.67%

8. अंशिका बघेल : एसडीएन बीएसएम इंटर कॉलेज फतेहाबाद, आगरा-94.67%

9. हिमांशी विश्वकर्मा : एसबीएम आईसी रघुवंश पुरम, फतेहपुर- 94.67%

10. रिशभ सिंह : रामरूप मेमेरियल इंटर कॉलेज-94.50%

इंटरमीडिएट टॉपर्स

इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल 96 प्रतिशत अंक पाकर रहे और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद अंक प्राप्त कर रहे।

1. अनुराग मलिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत- 97%

2. प्रांजल सिंह : एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव प्रयागराज- 96%

3. उत्कर्ष शुक्ला : श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया- 94.80%

4. वैभव द्विवेदी : ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कॉलेज उन्नाव-94.40%

5. आकांक्षा : श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुल्तानपुर- 94.00

6. गरिमा कौशिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत-93.80%

7. पूजा मौर्या : धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज सुलातनपुर-93.60 %

8. अंकुश राठौर : पं. दीनदयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज-93.00%

9. मनु मिश्रा : जय मां इसजीएम इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर : 93.00%

10. केशव : लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम लखनऊ : 92.80%
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया, किया ट्वीट

बोर्ड की परीक्षाओं 2020 में शामिल होने वाले लाखों परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल जानने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इनके नतीजे आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीट करके लिखा, मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अत: प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।

480591 ने परीक्षा छोड़ दी 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा में करीब 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन, इसमें से 480591 ने परीक्षा छोड़ दी थी।

ऐसे में 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड ने संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपायों के साथ करीब तीन करोड़ से अधिक कापियों का मूल्यांकन कराकर रिजल्ट तैयार कराया।

रिपोर्टर जितेन्द्र यादव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *