लाइव मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा घायल, जाने खास खबर

उत्तर प्रदेश

पूरा मामला थानां शाहपुर क्षेत्र के गांव पलड़ी का है जहां बीते 4 दिन पूर्व मामूली कहा सुनी होने पर गांव के ही दबंगो ने ताज अली के घर पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया था,इस मारपीट व हमले के दौरान पीड़ित परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग महिलाओ सहित घायल हो गए थे,जहाँ पर अभी भी कुछ घायलों का जिलाचिकित्सालय में गंभीर हालत के चलते उपचार जारी है।वही इस मारपीट के प्रकरण में बीते दिन एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दबंग लोग पीड़ित परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर रहे है।

वही इस पूरे प्रकरण में थानां शाहपुर के एसएसआई महेंद्र त्यागी ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के छुट्टी चलते उक्त मारपीट प्रकरण व वायरल वीडियो में पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर लेकर लेकर मुकदमा पंजिकर्त कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।वही इस संबंध में पीड़ित ताज ने बताया कि उसका छोटा भाई अपने प्लाट पर अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था,तभी वहां से नशे की हालत में जा रहे सुहैल ने उसके भाई के साथ गाली गलौच कर दी,इस बीच कहासुनी होने के बाद मेरा भाई घर पर आ गया,ओर हम सभी अपने घर पर बैठे हुए थे।

तभी दबंग नोनू,वसीम,नफीस,सादिक,दिलशाद,अफसर व अबरार ओर अन्य लोगो ने हाथों में लाठी डंडे व धारधार हथियार लेकर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया,इस हमले के दौरान हमारे परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए,मारपीट की सूचना पर किसी तरह पड़ोसियों ने इन दबंगो से हमारी जान बचाई।मारपीट व लड़ाई की सूचना पर पहुँची पुलिस ने हमारे जितने भी लोग घायलों थे सभी को जिलाचिकित्सालय भिजवाया।इन दबंगो ने हमारे साथ कुछ माह पूर्व भी मामूली बात को लेकर मारपीट कर दी थी जिसमे पूर्व ग्राम प्रधान नत्थू कुरैशी ने हमारा फैसला करा दिया था,तब भी हम लोग चोटिल होकर खामोश घर बैठ गए थे,फैसले के चलते हम लोगो ने कोई भी कार्यवाही नही की।

,लेकिन अब हम लोग इन दबंगो के खिलाफ कार्यवाही चाहते है,हम चाहते है कि हमे इंसाफ मिले, जिन लोगो ने हमारे साथ मारपीट की है वे लोग जेल जाए क्योकि वे दबंग किस्म के व्यक्ति है आए दिन किसी न किसी के साथ लड़ते झगते रहते है।अभी तक इस प्रकरण को हुए चार दिन बीत चुके है लेकिन शाहपुर पुलिस के द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है,इसलिए हम चाहते है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो,ओर हमारे साथ इंसाफ हो।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *