कल किसी भी समय आगरा में प्रवेश कर सकता है टिड्डी दल

राजस्थान

सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि जनपद आगरा में टिड्डी दल के आक्रमण का खतरा मंडरा रहा है , टिड्डी दल राजस्थान के करौली पहुंच चुका है. यह जगनेर के रास्ते जनपद आगरा में प्रवेश कर सकता है टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो फसलों को कुछ ही घंटों में चट कर जाते हैं। टिड्डी दल का आकार लगभग 2 x 4 किलोमीटर है ।

यानी यहां जब बैठता है तो 2 किलोमीटर लंबाई और 4 किलोमीटर चौड़ाई में फैल जाता है यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं। अतः किसान भाई टिड्डी दल के आक्रमण के समय निम्न उपाय करें।
1) अपने खेतों में आग जलाकर पटाखे फोड़ कर थाली बजाकर ढोल नगाड़े बजाकर आवाज करें ,
2) कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस , lambda-cyhalothrin इत्यादि कीटनाशकों का टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें

3) यह टिड्डी दल शाम को 6 से 7 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 8 -9 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इनको मारा जा सकता है

यदि आपके क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उपरोक्त उपाय को अपनाते हुए तत्काल अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से संपर्क करें।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *