जानिए किस महीने में जारी होगा यूपी बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी कि मंगलवार से शुरू हो चुकी है। 10वीं और 12वीं में कुल 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं। इसमें 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च को खत्म होंगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिजल्ट कब जारी होगा। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल में घोषित होगा।

इस बारे में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के महीने में जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में उप मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है। वैसे ये पहली बार होगा कि बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन में खत्म हो जाएंगी। वैसे हमेशा ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरे एक दिन में खत्म होती थी। लेकिन इस बार परीक्षाएं 15 दिन में खत्म हो जाएंगी। वहीं परिणाम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसके मुताबिक अप्रैल में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो जाएंगे। गौरतलब है कि इस साल

इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 56,07,118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 10वीं की परीक्षा में 30,22,607 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 25,84,511 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च को खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *