बीएस-4 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

अर्थ जगत

देश में बीएस-4 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च के बाद बंद कर दिया जाएगा। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने इस तारीख के बाद भी करीब 80 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन वाहनों की क्षमता 2000 सीसी है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी।

केंद्र सरकार ने पहली अप्रैल से देशभर में बीएस-6 उत्सर्जन मानक अनिवार्य करने का एलान किया है। लगभग सभी वाहन कंपनियों ने अपने-अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अब बीएस-6 मानक वाले वाहन शामिल कर लिए हैं। इस बीच, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने कुछ वाहनों के लिए इस तारीख के बाद भी रजिस्ट्रेशन की अनुमति देने की मांग की है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली अग्निशमन सेवा और सार्वजनिक क्षेत्र की कई तेल कंपनियों द्वारा खरीदी गई लगभग 200 गाड़ियां भी रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रही हैं। अलग-अलग तरह के सार्वजनिक कार्यो के लिए इन वाहनों को खरीदा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *