कैसे दे 30 के बाद चेहरे को क्लासी लुक

फैशन लाइफ स्टाइल

फैशनः एक उम्र में आते आते ही स्त्रियां लुक को लेकर कॉन्फिडेंट हो जाती हैं । ऐसे में एलीगेंट और क्लासी लुक ही वो पसंद करती हैं । ऐसे में किसी ओकेजन में जाना हो तो शिमर, ग्लिटर ऐड करना ना भूलें । इस तरह करें 30 प्लस में मेकअप

1- चेहरे की क्लींजिंग करें और उसमें मॉस्चराइजर लगाएं।

2- त्वचा से मेल खाता हुआ फाउंडेशन लगाएं । इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें ,फिर ब्रश की मदद से फेस पाउडर लगाएं ।

3- आंखों पर लाइट पिंक शेड का आई शैडो लगाएं ।

4- लिप पेंसिल की मदद के आउट लाइनिंग करें । आउटपुट के मैचिंग लिपस्टिक लगाएं ।

मेकअप टिप्स

1- झुर्रियों, रेजिंग लाइन को हटाने के लिए विटामिन सी युक्त क्रीम यूज़ करें । सोने से पहले एक्सफोलिएशन करें ।

2- धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और रात को नाइट क्रीम जरूर लगाएं ।

3- अगर त्वचा ऑयली है तो फाउंडेशन के पहले प्राइमर का यूज़ करें । यह आपकी फाइन लाइंस को कम करने में मदद करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *