अवैध कब्जे को लेकर लोगों में रोष

उत्तर प्रदेश फतेहपुर

देवमइ विकास खण्ड के बकेवर में चौडगरा रोड स्थित शब्जी मण्डी के पास ग्रामसभा का एक पुराना भवन है lजिस भवन को सर्वसम्मति से ग्रामसभा बकेवर नें किसानों के दुग्ध बिक्री हेतु निश्चित किया था, जिसका दूध पराग कम्पनीं को बिक्रय किया जाता था lपराग का व्यवसाय नष्ट हो जानें के कारण लगभग पांच वर्ष से किसानों के हित का जो कार्य हो रहा था वह ठप्प पडा है और उस भवन पर गांव के ही एक- जगदीशनरायण उर्फ फज्जू पुत्र सुदामा नें अनाधिक्रत ढंग से अपना कब्जा करके उस भवन को जब्त कर लिया है।

और भवन के दूसरे खण्ड को कई वर्षों से किराये पर उठा रखा है। साथ ही भवन के अग्रसिरे में टीन की एक दुकान डालकर उसे भी किराये में उठा रखा जिसके  आय-व्यय का ग्रामसभा या शासन के पास कोई ब्यौरा नहीं है lग्रामीणो ने बकेवर ग्राम सभा से उस भवन को इस भू-माफिया से मुक्त कराकर जनहित हेतु ग्रामसभा के सुपुर्द कराये जाने के लिये आवज उठाया है। साथ ही उस भवन से  प्राप्त किराये का ब्यौरा मांगकर कब्जे के आधार पर जुर्माना वसूल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *