जाने किस अभिनेत्री को मिलेगा टप्पू की मां बनने का दर्ज

टीवी जगत

छोटे परदे के हिट सीरियल ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में दया बेन गडा का रोल निभा कर घर घर मशहूर हुईं दिशा वकानी की इस सीरियल से लगभग छुट्टी हो जाने के बाद नई दया बेन को लेकर खोज तेज कर दी गई है। शो के निर्माता किसी ऐसी अभिनेत्री की तलाश में है जो दया बेन के चार्म को जस का तस रखने की कोशिश कर सके ।

नई दया बेन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है l दया बेन, परम्परागत गुजराती परिवार की कॉलेज जाने वाले लड़के की माँ का किरदार है तो इसके लिए स्मिता बंसल का नाम लिया जा रहा है क्योंकि वो सीरियल बालिका वधु में जागिया का माँ का किरदार कर फेमस हुई थीं l इसके अलावा शिल्पा शिंदे या दृष्टि धामी को भी रखा जा सकता है लेकिन निर्माता ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है l

पिछले दिनों शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा था  कि महिलायें प्रेग्नेंसी के दौरान छुट्टी लेती हैं और फिर काम पर लौट आती हैं l हमने दिशा को मेटरनिटी लिव दी थी लेकिन अब और इंतज़ार नहीं कर सकते l और इस कारण दया बेन के किरदार के लिए खोज शुरू कर दी है l दर्शकों के लिए उन्हें बदलना पड़ेगा क्योंकि वो कब से दया बेन के आने की आस लगाए बैठे हैं l

असित मोदी के मुताबिक कोई आये या जाए शो हमेशा चलते रहना चाहिए और इसी कारण हमें ये फैसला करना पड़ा हैl जानकारी के मुताबिक नई दया बेन के आने में अभी वक्त लगेगा और वो कौन होगी इसके लिए दर्शकों को इंतज़ार करना पड़ेगाl

दिशा वकानी को सिर्फ 30 दिन के भीतर फैसला कर लेने का अल्टीमेटम दिया गया थाl जानकारी के मुताबिक शो के निर्माता ने साफ़ कहा है कि अगर दिशा 30 दिन के भीतर शो में वापसी नहीं करती हैं तो उनकी जगह पर किसी दूसरे को रखने का निर्णय कर लिया जाएगा। वो बेटी के जन्म और उसकी परवरिश के चलते पिछले साल सितंबर से छुट्टी पर चल रही हैंl

दिशा 30 नवम्बर 2017 को माँ बनी थी और उनकी बेटी का नाम स्तुति रखा गयाl प्रेग्नेंसी और बाद में बेटी की ठीक से परवरिश के चलते वो शो से दूर हो गई थीं लेकिन उनके लाखों चाहने वाले इस आस में थे कि दया बेन की जल्द ही वापसी होगीl दिशा वकानी ने अक्टूबर 2017 में मेटरनीटी लीव ली थी। हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने एक दो बार शूट भी किया था। लेकिन बेटी के जन्म के बाद से वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नहीं दिखाई दी। चार साल पहले दिशा ने मयूर पंड्या के साथ शादी की थी।

वकानी ने गुजराती नाटक कमाल पटेल वर्सेस धमाल पटेल और लाली लीला से अपना करियर शुरू किया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने से पहले उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म देवदास और ऋतिक रोशन की जोधा अकबर में भी काम किया। साल 2008 में जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू हुआ तब से वो शो का हिस्सा रहीं लेकिन बीते एक साल में दर्शकों ने उनको मिस किया। शो में उनकी और जेठा लाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी की जोड़ी को टीवी के हिट जोड़ी माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *