योग से हो जाती है निरोगी काया, मवैया में पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न..

उत्तर प्रदेश पीलीभीत

पीलीभीत, बिलसंडा:- गांव मवैया में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये हुए योगाचार्य वीरेश आर्य ने ग्राम वासियों को विभिन्न रोगानुसार योगासनों का अभ्यास कराया जैसे हर्निया हाइड्रोसील मोटापा कमर दर्द से लेकर कई प्रकार के योग आसनों का अभ्यास कराया और आरोग्य सभा के माध्यम से जड़ी बूटियों की जानकारी दी।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से और योग के माध्यम से हर प्रकार के रोग को दूर किया जा सकता है एलोवेरा के गुण बताते हुए बताया कि 100 प्रकार से ज्यादा बीमारियों को दूर कर सकता है नगर निवासियों ने बहुत ही रुचि पूर्वक योग शिविर में भाग लिया और तरह-तरह के आसन व्यायाम भी सीखें कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया समापन से पूर्व कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान रामनरेश जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हवन में सब ग्रामवासियों ने आहुति देकर पुण्य अर्जित किया और हवन के लाभ बताते हुए बताया की हवन यदि हम अपनाएं तो कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है जैसे आज वायु इतनी दूषित है कि सांस लेना भी भारी हो गया है इसका एक ही तरीका है हम वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए हवन घर-घर रचनाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे सुरेश जी तेजराम जी सोनपाल जी दीनानाथ जी रवि गुड्डू भैयालाल मंगली वीरेंद्र रामपाल मेवाराम जी योग शिक्षक देवेश जी सहयोग शिक्षक विनोद जी धनीराम जी महेंद्र जमुना प्रसाद ,श्यामाचरण योग शिक्षक ,सर्वेश, सहयोग शिक्षक जितेंद्र ,जी रूबी लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

 

…………….रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *