सरकार के 75 दिन पूरे, पीएम मोदी ने दिया ब्यौरा

देश

Prime Minister Narendra Modi ने दूसरे कार्यकाल के 75 दिन पूरे होने के मौके पर मंगलवार को कामकाज का ब्योरा देने के साथ Jammu and Kashmir पर फैसले का विरोध कर रहे लोगों को घेरा। उन्होंने कहा कि Article 370 समेत जम्मू-कश्मीर पर लिया गया फैसला राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्र का विषय है। प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार ने दूसरे कार्यकाल के 75 दिनों में स्पष्ट नीति-सही दिशा से एक अभूतपूर्व रफ्तार हासिल की है।

Article 370 हटाने और तीन तलाक पर कानून के साथ समेत तमाम महत्वपूर्ण कानून पारित हुए हैं। Modi ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को कड़े कानून से लेकर Chandrayaan-2, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से लेकर Muslim women को Triple talaq जैसी बुराई से मुक्ति दिलाने तक हमने वह सब कुछ कर के दिखाया है, जो एक स्पष्ट बहुमत और दृढ़संकल्प वाली सरकार हासिल कर सकती है।

बड़े फैसले गिनाए

  • Jammu and Kashmir से Article 370 हटाने और Triple talaq जैसे महत्वपूर्ण कानून पारित कराए।
  • मोटर वाहन और उपभोक्ता संरक्षण जैसे लंबे समय से लटके कानून पास।
  • किसानों और व्यापारियों के लिए पेंशन की पहल, श्रम सुधारों की शुरुआत।
  • चिकित्सा शिक्षा सुधार के लिए राष्ट्रीय मेडिकल आयोग गठन का फैसला।
  • दिवाला संहिता, पोंजी स्कीम और चिटफंड पर आम आदमी के लिए कानून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *