छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में लगी आग, 3 कर्मचारी हुए घायल

देश

Chhattisgarh के एक Hospital में Short circuit होने के वजह से आग लग गई। राहत ही बात ये है कि इस आग में किसी के भी होने की सूचना नहीं हैं। ये आग आज सुबह करीब 6.30 के आस-पास लगी। दंतेवाड़ा के महिला और बच्चों के एक Hospital में ये हादसा हुआ।

आग लगने के तुरंत बाद इस घटना में घायल हुए सभी लोगों को पास के एक Hospital में भर्ती कराया गया है। वही बताया जा रहा है कि Hospital में काम करने वाले 3 कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं और Hospital को भी भारी नुकसान हुआ है। अस्पताल कर्मियों ने घटना के बारे में आधिकारियों को सूचित किया गया।

जब ये हादासा हुआ अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों ने ये सूचना अपने आधिकारियों को दी। वही जिस Ward में आग लगी थी उस वार्ड से सभी बच्चों को अलग वार्ड में Shift कर लिए सुबह 6.30 बजे लगी ये आग काफी देर तक रही। कम से कम 1 घंटे में इस आग पर काबू पाया गया और आग की लपटों से अस्पताल को भी काफी नुकसान हुआ है। एजेंसी AANI से बातचीत करते हुए Doctor Abhay Sharma ने कहा कि आग बुझाने लिए मौके पर Fire Tender को भेज दिया गया है और कम से कम 1 घंटे में इस आग को रोका गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *