सोने की कीमतों में आई गिरावट वहीं चांदी रही स्थिर

अर्थ जगत

सोमवार को Gold में 40 RS की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे इसका भाव Rs 39,600 per 10 grams पर आ गया। घरेलू ज्वैलर्स द्वारा लिवाली कम होने से यह कमी दर्ज हुई है। वहीं, चांदी आज 48,800 के अपने पुराने भाव पर ही स्थिर रही। वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार को Gold new york में $ 1,523.70 per ounce और चांदी $ 18.41 per ounce पर रही।

 सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 40 रुपये की गिरावट के साथ Rs 39,600 per 10 grams पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 40 रुपये की ही गिरावट के साथ Rs 39,430 per 10 grams पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसका दाम 29,100 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया।

चांदी के भाव में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 48,800 per kg पर ही रही। साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी की कीमत भी Rs 46,742 per kg पर स्थिर रही है। उधर चांदी के सिक्कों की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत Rs 1,00,000 per hundred और बिकवाली कीमत Rs 1,01,000 Par Hundred पर स्थिर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *