कश्मीर के कई इलाकों में शुरू हुई टेलीफोन सेवा, जानिए पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर

J&K  से Article 370 हटाए जाने के बाद से लगभग 1 महीना हो गया है। सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि वहां के हालात सामान्य हो जाए। मालूम हो की Article 370 को हटाए जाने के बाद से सभी संचार सेवाएं बंद कर दी गई थी। वर्तमान में घाटी में हालात सामान्य हो रहे है। गुरूवार से राज्य में टेलीफोन सेवाएं चालू कर दी गई है।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने बताया है कि घाटी में गुरूवार से ही मोबाइल सेवा चालू कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि कुछ इलाकों में पहले ही टेलीफोन सेवाएं चालू हैं

इसके लिए उन्होंने सभी जनता को धन्यवाद किया है कि और सभी को धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सभी से घाटी में पैदा गुई रुकावटों के लिए माफी भी मांगी है। J&K में Article 370 को हटाने के बाद से राज्य में मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई थी। राज्य में High Alert भी जारी किया गया था। 370 को हटाए जाने के बाद से देशभर में इस फैसले का स्वागत किया गया था,  Pakistan लगातार इस फैसले का विरोध कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *