इस बार कुछ इस तरह मनाई जाएगी दीपावली, पढ़े पूरी खबर

लखनऊ

दीपावली आते ही चीन के उत्पाद का बहिष्कार और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का उपयोग न करने की नसीहत दी जाती रही है। अभियान चलते हैं मगर, इस बार मैदान में सरकार भी उतरी है। संकल्प लेकर कि Plastic free दीपावली मनाएंगे। तैयारी भी इसके लिए व्यापक है।

प्रदेशभर में जागरूकता का महाभियान चलेगा। 11 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के जरिए Plastic का नाश करने की मुहिम छिड़ेगी। सरकार का प्रयास है, 3 चरणों में चलने वाले अभियान की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे।

Central Government के आवासन और शहरी मंत्रालय की तरफ से 26 अगस्त को मिले निर्देश के बाद नगर निगम ने भी तैयारियां चालू कर दी हैं। अभियान का द्वितीय चरण गांधी जयंती पर दो अक्टूबर से चालू होगा। Plastic के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा होगा। तीसरे चरण में 3 अक्टूबर  से 27 अक्टूबर तक Plastic Free दीवाली मनाई जाएगी।

प्रथम चरण : 11 सितंबर से एक अक्टूबर तक कार्यक्रम की तैयारी और जागरूकता।

द्वितीय चरण : 2 अक्टूबर से बड़े पैमाने पर श्रमदान कराना।

तृतीय चरण : 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक Plastic Free दिवाली मनाने के लिए रीसाइकिल करना और डिस्पोजल करना

ऐसे होगी निगरानी 

कार्यक्रमों की फोटो व वीडियो

श्रमदान में कितने लोग शामिल हुए

कितना प्लास्टिक एकत्र हुआ

कितना प्लास्टिक वेस्ट रीसाइकिल हुआ

सिंगल प्लास्टिक बैन करने की स्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *