दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही स्मृति ईरानी, अमेठी को मिलेगी नई सौगात

अमेठी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री Smiriti Irani बुधवार को 2 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रही हैं। करीब 20 मिनट गौरीगंज स्थित अपने अस्थाई आवास रुककर वह अमेठी के लिए हुई रवाना।

इस दौरान आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर वह से टॉफी व चिप्स 35 रुपये का खरीदा। उन्होंने दुकानदार जामो के केशवपुर निवासी गुड्डू से बातचीत कर उसका हाल भी पूछा। इसके साथ Polyethylene का प्रयोग न करने की बात कही।

उनका यह दो दिवसीय दौरा खास माना जा रहा है। इस दौरान वह विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करने के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय मंत्री सेना प्रमुख, DRM Uttar Railway व अपर मुख्य सचिव गृह व पर्यटन के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न विकास कार्य पर चर्चा करेंगी। साथ ही 3 विकास खंड में चौपाल लगाएंगी।

Central Minister Smiriti Irani के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। Central Minister जिले के सगरा तालाब के सुंदरीकरण कार्य की शुरुआत करेंगी। इसके बाद अमेठी Railway Station पर DRM के साथ Railway दोहरीकरण व विधुतीकरण कार्य का निरीक्षण करने के साथ सलोन ऊंचाहार Railway Line को लेकर बैठक करेंगी। Central Minister अमेठी के ताला गांव में दीदी व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर जनता की शिकायतें सुनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *