सरकार के राहत पैकेज से शेयर बाजार को मिलेगा फायदा

अर्थ जगत

शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह वैश्विक गतिविधियों और थोक महगांई के आंकड़ों से तय होगी। ये आंकड़े सोमवार को आंएंगे। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार के प्रोत्साहन उपायों की 3  Kisat  का भी बाजार पर सरकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को निर्यातकों और Riyal Estet  क्षेत्र के लिए 70,000 करोड़ से अधिक के उपायों की घोषणा की। सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब विकास दर कम होकर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है।

जियोजीत Fainesial  Servises के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजय कुमार ने कहा कि नए उपायों की घोषणा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि विकास दर को पटरी पर लाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आवास और निर्यात को बढ़ावा देने के उपायों से रोजगार सृजन में तेजी आएगी। वैश्विक मोर्चे पर सऊदी अरब के 2 बड़े तेल संयंत्रों पर यमन के विद्रोहियों के Dorne  हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव का असर बाजार पर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *