सोना व चांदी दोनों के फ्यूचर्स भाव में उछाल

अर्थ जगत

Saudi Arab की तेल कंपनी अरामको के तेल कुंओं पर ड्रोन हमले का असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में सोमवार को एक फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सेफ हैवन के रूप में और मजबूत होने के कारण मांग बढ़ने से सोने की कीमत में यह बढ़ोतरी देखी गई है। वैश्विक स्तर पर 04:10 GMT पर सोने की कीमत एक फीसद की उछाल के साथ $ 1,503.52 per ounce पर बनी हुई थी।

सोने के साथ ही वैश्विक स्तर पर चांदी में भी उछाल आया है। चांदी की कीमत करीब 3 फीसद की तेजी के साथ $ 1,503.52 per ounce पर आ गई है। वहीं, प्लेटिनम में 0.6 फीसद के तेजी आई, जिससे इसका भाव $ 1,503.52 per ounce हो गया है।

यूएस-चाइना ट्रेड वॉर के खत्म होने की उम्मीदों के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में 1.2 फीसद की गिरावट देखी गई थी। इसके बाद शनिवार सुबह आरामको के तेल कुंओं पर ड्रोन हमले ने वैश्विक सर्राफा मार्केट का रुख बदल दिया। इस हमले से एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जोखिम बढ़ा है और सोना निवेशकों के लिए सैफ हैवन बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *