जानिए आपके शहर में कितने पैसे की कमी आई पेट्रोल डीजल के दामों में

अर्थ जगत

शनिवार को Petrol-Diesel की कीमतों में एक बार फिर कटौती हुई है। देश भर में Petrol की कीमतों में 9-10 पैसों की कमी की गई है। वहीं, Diesel भी 14-16 पैसे सस्‍ता हुआ है। 12 अक्‍टूबर को की गई कटौती के बाद Delhi में Petrol की कीमत 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो गुरुवार को 73.42 रुपये प्रति लीटर थी। इसी प्रकार, शुक्रवार को Delhi में Diesel की कीमत 14 पैसे घटकर 66.46 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर आ गई है।

Delhi से सटे नोएडा में Petrol की प्रति लीटर कीमत 74.77 रुपये और गुरुग्राम में 73.13 रुपये है। Diesel की कीमतों की बात करें तो नोएडा में 66.54 रुपये प्रति लीटर और गुरुग्राम में 65.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

महानगरों की बात करें तो शनिवार को की गई कटौती के बाद Mumbai में Petrol की कीमत घटकर 78.93 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर आ गई है। Diesel के दाम भी यहां कम होकर 69.66 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर आ गए हैं। 
देश में Petrol-Diesel की खुदरा कीमतें क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें और रुपया-डॉलर के विनिमय दरों पर निर्भर करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *