धनतेरस से पहले जाने क्या है सोने के दाम, जाने पूरी खबर

अर्थ जगत

विदेशों में रही गिरावट के कारण त्योहारी सीजन के बावजूद Delhi सर्राफा बाजार में गुरुवार को उ 105 रुपये फिसलकर 38,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। Silver 509 रुपये चढ़कर 46,300 रुपये प्रति किलोग्राम रही। धनतेरस आने वाला है लेकिन उससे पहले Gold के दाम में गिरावट आ रही है।

गत सप्ताह Gold हाजिर 17.45 डॉलर लुढ़ककर 1,488 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे स्थानीय बाजार में भी कीमत प्रभावित हुई। यहां गिरावट कुछ कम देखी गई। त्योहारी मौसम में आम तौर पर देश में सोने की कीमतें चढ़ती हैं। लेकिन धनतेरस के मद्देनजर आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की उम्मीद है।

अमेरिकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान को लेकर हुई वार्ता में सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद से विदेशों में दिसंबर का अमेरिकी Gold वायदा भी 16.80 डॉलर टूटकर 1,493.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। Silver हाजिर सप्ताह भर के उतार-चढ़ाव क बाद सप्ताहांत पर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बंद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *