महिला चिकित्सालय निरीक्षण करने पहुंची नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा

हरदोई

महिला चिकित्सालय में निरीक्षण कर ने पहुंची प्रमुख सचिव तथा योगी सरकार की सभी योजनाओं के बारे में अभी 2 दिन पहले फरमान जारी किया गया था। कि सभी जिलों में नोडल अधिकारी द्वारा  सभी विभागों को जायजा लेंगे और उन पर निगरानी भी रखेंगे। इसी के चलते आज कई जगह जाकर विभागों का निरीक्षण किया और वहां हाल-चाल जाना तथा अधिकारियों को सक्रियता  तथा  योजनाओं का पाठ पढ़ाया और जनता के बीच में सभी योजनाओं को पहुंचाने का फरमान सुनाया दिया  तथा  लगभग महिला चिकित्सालय हरदोई में आने पर  स्टाफ नर्स तथा डॉक्टरों में  व कर्मचारियों में  अफरा तफरी का माहौल रहा  तथा  स्टॉप  रूम से किया  तथा लेबर रूम मरीजों का भी हालचाल जाना  तथा  किचन में  बावर्ची से भी  खाने के बारे में पूछताछ की तथा दवाइयों का स्टाफ के बारे में भी जायजा लिया जिसने  कुछ कमियां भी पाई गई  और  इनको हिदायत भी दी गई  कि दुबारा इस तरीके की  हरकत  सामने नहीं आनी चाहिए आपको बताते चलें की स्वास्थ्य विभाग की  हिला हवाली चरम सीमा पर बढ़ती जा रही है जैसे कि महिला चिकित्सालय में दलाली का अड्डा बना हुआ है अगर गरीब  महिला की किसी की डिलीवरी होनी होती है सीधे रिफर या तो प्राइवेट नर्सिंग होम में रिफर तमाम ऐसे लगातार घटनाएं महिला चिकित्सालय में होती आ रही है शासन प्रशासन को इस ओर  ठोस कदम  ठोस ध्यान नहीं जा रहा है जिससे मनमानी  स्टॉप  एवं डॉ  मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार करते नजर आ रहे हैं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *