चिन्मयानंद के फोन का गायब डाटा मिला

शाहजहांपुर

Former Union Home Minister Chinmayanand के Mobile से डिलीट हुआ डाटा भोपाल फोरेंसिक लैब में रिकवर कर लिया गया जिसे सबूत के तौर पर Court  में पेश कियां जाएगा। वहीं SIT 22 अक्तूबर को Allahabad में स्टेटस Report पेश करेगी। SIT  छात्रा और Chinmayanand के बयानों व अन्य साक्ष्यों कि Report 23 सितंबर को Allahabad Court में दाखिल कर चुकी है।

Chinmayanand के मोबाइल पर 22 अगस्त को 5 करोड़ की फिरौती मागे जाने का धमकी भरा व्हाट्एस मेसेज भेजा गया था। Chinmayanand ने यह मेसेज कॉलेज में विधिक कार्य देख रहे अधिवक्ता ओम सिंह के Mobile पर भेज दिया था। SIT ने जब Chinmayanand के Mobile को कब्जे में लिया तो उसमें फिरौती वाला मेसेज सहित अन्य कई मेसेज डिलीट थे।

Chinmayanand ने अधिवक्ता ओम सिंह के Mobile पर मेसेज भेजा था, SIT  ने अधिवक्ता के मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेजा था। लखनऊ स्थित फोरेंसिक लैब में Chinmayanand के Mobile का डिलीट डाटा रिकवर नहीं हो पाया था। इसके बाद Chinmayanand का Mobile भोपाल लैब में Chinmayanand के Mobile से डिलीट डाटा रिकवर भी हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *