कई महानगरों में पेट्रोल डीजल को दाम में आई बढ़ोत्तरी

अर्थ जगत

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू मार्केट में Petrol-Diesel के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देश के विभिन्न शहरों में Petrol के दाम में 6 पैसे तक और Diesel के दाम में 13 पैसे तक की तेजी देखने को मिली है।

राष्ट्रीय राजधानी Delhi में Petrol 5 पैसे की तेजी के साथ 76.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दूसरी ओर Diesel के दाम में भी 12 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। शहर में Diesel 69.17 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

नोएडा में Petrol 4 पैसे की भाव तेजी के साथ शनिवार को 77.04 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। शहर में Diesel के दाम में भी वृद्धि देखने को मिली है। यहां Diesel 69.45 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है। गुरुग्राम में Petrol 75.24 रुपये और Diesel 67.98 रुपये की दर से खरीद सकते हैं। गाजियाबाद में Petrol 76.92 रुपया प्रति लीटर एवं Diesel 69.30 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में Petrol में 5 पैसे की भाव तेजी रही। शहर में Petrol का दाम 78.59 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है। Diesel के दाम में भी 12 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शहर में Diesel 71.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी Mumbai में Petrol 81.60 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है। दूसरी ओर Diesel 13 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 72.54 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *