PUBG PC यूजर्स के लिए खुशखबरी, यूजर्स को मिला टीम में डेथमैच खेलने का मोड

टेक्नॉलॉजी

PUBG (Players Unknown Battle Grounds) के PC यूजर्स के लिए नया Update 6.2 रोल आउट किया गया है। जल्द ही इस अपडेट को कंसोल Xbox One और PS4 यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। इस नए अपडेट के बारे में PUBG के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी मिली है। इस अपडेट की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स को टीम डेथमैच मोड खेलने को मिलेगा। इस मोड में यूजर्स eight-on-eight गन फाइट्स सात अलग-अलग एरिना में कर सकेंगे। इस मोड को पहले छठे सीजन में जोड़ा गया था जो आरकेड मैन्यू में उपलब्ध है।

PUBG के अपडेट 6.2 में मिलने वाले वीपन्स की बात करें तो इसमें फ्रैग ग्रेनेड्स, स्मोक ग्रेनेड्स, स्टन ग्रेनेड्स, मोलोटोल कॉकटेल मिलेंगे। अपडेट 6.2 पैच नोट के मुताबिक, इसके गेमप्ले में भी बदलाव देखा जा सकता है। टीम डेथमैच मोड में प्लेयर्स की विक्ट्री तब निर्धारित होगी, जब टीम 50 किल्स पूरा कर ले या फिर जिस टीम ने 10 मिनट में सबसे ज्यादा किल्स किए हो। एक टीम को दो या तीन राउंड जीतना होगा, तब ही वो ओवरऑल जीत सुनिश्चित कर सकेंगे।

 

Players Response करके किल्स और असिस्ट्स दोनों तरह के प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल प्लेयर के हेल्थ को रिस्टोर करने में किया जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब प्लेयर 5 सेकेंड तक बिना किसी डैमेज के डटे रहे। हालांकि, फ्रेंडली फायर में इसमें कोई नॉकडाउन नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *