समाजवाद के मसीहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

बलिया

बलिया : जीरा बस्ती, समाजवाद के मसीहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मो.जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि छोटे लोहिया जीवन पर्यंत एक ईमानदार राजनीतिज्ञ एवं समाज के छोटे से बड़े सभी कमजोर नागरिकों को सम्मान अधिकार दिलाने वाले एवं राजनीतिक शुचिता को बनाए रखने वाले महान पुरुष थे । संविधान की रक्षा के लिए हमेशा वकालत किए।

विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री घूराराम ने कहा कि जनेश्वर जैसा बनना बहुत कठिन है। उनका जीवन सादगी का प्रतीक है। पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्त ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान करते थे। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि छोटे लोहिया बनना असंभव है। उनके आदर्शों पर चलने का आज संकल्प लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर संजय उपाध्याय, सुधीर पासवान, साथी रामजी गुप्त, रंजीत चौधरी, संतोष, वंशीधर यादव, लोटन निषाद, डा.विश्राम यादव, मृत्युंजय तिवारी, यशपाल सिंह, रविद्र नाथ यादव, रामेश्वर पासवान, विजय शंकर यादव, मंटू साहनी व अन्य लोग भी मौजूद रहें।

रिपोर्ट जितेंद्र यादव
BBC खबर (ब्यूरो चीफ बलिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *