America में कोरोना वायरस का से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की सम्भावना

अंतराष्ट्रीय

America में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। President Donald Trump ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से America में 2 हफ्तों में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कि उन्होंने उम्मीद जताई कि America में 1 जून तक सब ठीक हो जाएगा।

America President Trump ने रविवार को अमेरिका में कोरोना महामारी से जुड़े गाइडलाइन कों 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके साथ America में सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिए गए हैं।। रविवार की शाम तक America में पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 1,39,675 तक पहुंच गई। वहीं इससे America में इससे 2,231 लोगों की मौत हो चुकी है।

Donald Trump ने व्हाइट हाउस में घोषणा की कि अमेरिका में बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने ये फैसला किया है। ट्रंप ने कहा कि  केवल गाइडलाइन हैं, ऐसे में यह राज्य और स्थानीय सरकारों पर निर्भर है कि वे अमेरिकी संघीय व्यवस्था के तहत इसे लागू करें।

उन्होंने कहा कि नए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन की घोषणा 1 अप्रैल को की जाएगी।यह बताते हुए कि यह पहले या जल्द हो सकता है कि यह कैसे महामारी को नियंत्रित करता है।। गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था के सभी गैर-जरूरी हिस्सों को बंद कर दिया गया है, जो America को मंदी की चपेट में ले रहा है,लोगों की जान बचाने की कीमत इसे चुकानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *