जानिए क्या है Petrol Diesel के दाम, जाने पूरी खबर

अर्थ जगत

राष्ट्रीय राजधानी Delhi, Mumbai, Kolkata सहित देश के प्रमुख महानगरों में शनिवार को भी Petrol और Diesel के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस तरह तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 14वें दिन Ptrol और Diesl की कीमतों में इजाफा किया है। Delhi में Petrol शनिवार को 51 पैसे की तेजी के साथ 78.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे की तेजी के साथ 77.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस तरह देखा जाए तो Petrol के दाम में पिछले 2 सप्ताह में 5.88 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, Diesel के मूल्य में 6.50 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है।

Maharashtra की राजधानी Mumbai में शनिवार को Petrol की कीमत 85.70 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गई। शहर में एक लीटर Diesel खरीदने के लिए आपको 76.11 रुपये खर्च करने होंगे। कोलकाता में Petrol की कीमत 80.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं, Diesel Rate 73.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में Petrol का दाम 82.27 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। शहर में एक लीटर Diesel खरीदने के लिए आपको 75.29 रुपये देने होंगे।

नोएडा में एक लीटर Petrol खरीदने के लिए आपको 79.90 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। शहर में एक लीटर Diesel का दाम 70.33 रुपये प्रति लीटर पर रह गया है। गाजियाबाद में Petrol की कीमत 79.77 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, Diesel का दाम 70.20 रुपये प्रति लीटर पर है। गुड़गांव में एक लीटर Petrol का दाम 77.14 रुपये प्रति लीटर और Diesel का भाव 70.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *