रोंशन उन्नावःसर्व शिक्षा अभियान की धूमिल तरनवीर को साफ करने की मशक्कत चाहे जितनी की जाए लेकिन अधिकारिंयों को लापरवाही हर बार नया बखेड़ा खड़ा कर देती है। इस बार देरी से आई किताबों में मिल रही खामियां इसकी वजह हैं। प्राइमरी कक्षा में पढ़ाई जाने वाली रेनबों पुस्तक के 16 पेज गायब है। छात्रों द्वारा खामी पकड़े जाने के बाद से हर किताब के पन्ने पलटे जा रहे हैं।
परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2018-19 के ग्रीष्मकालीन सत्र के बाद जुलाई में पुरानी किताबों बच्चों के हाथ लगीं । कोर्स जांचा तो वह 80 फीसद बदला हुआ मिला । इसे देख शिक्षक और बच्चे दोनों ही परेशान हैं। दीपावली बाद शुरू होने जा रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में वह क्या लिखेंगे,इसका जवाब किसी के पास नहीं। ऐसे में किताबों के अधूरे पन्नों ने परेशानी और बढ़ा दी है। प्राइमरी कक्षा में अंग्रेजी की रेनबो किताब में क्रम सं. 23 से 38 तक के पेज ही नहीं है,जबकि किताबों का सत्यापन प्रशासनिक अधिकारियों ने किया है। बच्चों द्वारा पकड़ी गई त्रुटि के बाद छूटे पन्नों को ढूंढने का कार्य महकमा कर रहा है।