अज्ञात चालकों ने छात्रा को मारी टक्कर

Kanpur Nagar के हमीरपुर रोड़ के मां गायत्री हास्पिटल में एड़मिट निशा साहू निवासी ग्राम (कंजौली) डे़रा जिला हमीरपुर जो कि ओम‌ हरिहर महाविद्यालय कालेज कुन्ड़ौरा जिला हमीरपुर थाना भरुवा सुमेरपुर के अन्तर्गत एम.ए. की छात्रा है।दिनांक 17-08-19 करीब 2:30 दोपहर निशा साहू कॉलेज के कुछ पेपर की फोटो कापी कराने कॉलेज के सामने दुकान पर जाने के लिए रोड पार कर रही थी उसी समय वहाँ पर क मोटर साइकिल में अज्ञात तीन लोग सवार थे और नशे में धुत्त बताए जा रहे है उनलोगो के द्वारा बाइक नशे की हालत में अनियंत्रित हो गई जिससे न होने वाली वारदात को अंजाम दे दिया वहीं मोटरसाइकिल निशा साहू से जा टकराई मोटर साइकिल की स्पीड बहुत तेज होने के कारण निशा गम्भीर रूप से घायल हो गई और मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए कैसे भी उसकी कुछ लोगो द्वारा उसे हमीरपुर के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल ने निशा को उर्सला अस्पताल रिफर करवाया ऐसे ही अस्पतालों के बदलाव का ताता चलता रहा पर निशा के हालत में कोई सुधार की उम्मीद न दिख रही थी। यह देखकर निशा के परिजन उसको इस समय प्राइवेट हॉस्पिटल मां गायत्री में एडमिट करवाया है पर अभी भी निशा की हालत काफी नाजुक है ।पीड़िता के भाई राहुल साहू ने बताया कि अभी तक हम लोगों ने किसी के नाम कोई F.I.R.नहीं की है। इसकी वजह अपनी बहन की नाजुक हालात बताया।

Leave a Comment

x