अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सफलता

दिनांक 01/02-08-2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना न्यूरिया, से0म0उ0, बरखेडा, दियूरिया कला, पुलिस द्वारा धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्त मय सट्टा पर्ची,02 डायरी,02 पेन, 02 मोबाइल, 430 रू0 व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 05 अभियुक्तो से 85 ली0 अवैध कच्ची शराब , शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी करते हुए कुल 07अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
1. थाना न्यूरिया
अभियुक्त का नाम- 1. अकबर हुसैन पुत्र रहमत हुसैन निवासी टिमड़ी थाना न्यूरिया पीलीभीत
2. सुशील गुप्ता पुत्र राम बहादुर गुप्ता निवासी मो0 ठाकुरद्वारा थाना न्यूरिया पीलीभीत
बरामदगी सट्टा पर्ची,02 डायरी,02 पेन, 02 मोबाइल, 430 रू0
इस संबंध में मु0अ0सं0 339/20 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना न्यूरिया पर पंजीकृत किया गया।
2- थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम- 1. शंकर लाल पुत्र रामचन्द्र पासी निवासी मनहरिया थाना से0म0उ0 जिला पीलीभीत
बरामदगी 10 अवैध कच्ची शराब
इस संबंध में मु0अ0सं0 134/20 धारा 60(1) EX Act थाना से0म0उ0 पर पंजीकृत किया गया।
2. रामस्नेही पुत्र सुरेश चन्द्र कश्यप निवासी ग्राम मुराजपुर थाना से0म0उ0 जिला पीलीभीत
बरामदगी 10 अवैध कच्ची शराब
इस संबंध में मु0अ0सं0 135/20 धारा 60(1) EX Act थाना से0म0उ0 पर पंजीकृत किया गया।
3- थाना बरखेडा
अभियुक्त का नाम- 1. हरीश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम कबूलपुर थाना बरखेड जिला पीलीभीत
2. लालाराम पुत्र नोनीराम निवासी ग्राम कबूलपुर थाना बरखेडा जिला पीलीभीत
बरामदगी 10 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
इस संबंध में मु0अ0सं0 272/20 धारा 60(2) EX Act थाना बरखेडा पर पंजीकृत किया गया।
4- थाना दियूरिया कला
अभियुक्त का नाम- रामसरन पुत्र विष्णुपाल शर्मा निवासी ग्राम वमैधा थाना दियूरिया कला जिला पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 124/20 धारा 60(1) EX Act थाना दियूरिया कला पर पंजीकृत किया गया।
बरामदगी 55 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट यूपी सिंह / मुकेश सक्सेना