बीबीसी खबर
कानपुर: दिल्ली हावड़ा रूट पर औरेया के पास मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। अछल्दा स्टेशन के पास स्थित एक क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक को जोड़ने वाली प्लेट टूट गई। इससे कुछ देर पहले ही अप मेन लाइन पर मरुधर एक्सप्रेस गुजरी थीं। ट्रेन पास होने के दौरान ट्रैक की आवाज पर गैंगमैन को शक हुआ। जब उसने प्लेट के पास जाकर देखा तो वह टूटी थी। पटरी चटके होने की सूचना गैंगमैन ने फौरन स्टेशन मास्टर को दी गई। सूचना मिलने के बाद अप लाइन से गुजारा गया। इस दौरान टूटे ज्वाइंट को वेल्ड कर उसे सही किया गया। दोपहर तीन बजे तक यह कार्य चला , जिसके बाद अप लाइन पर रेल ट्रैफिक नार्मल हो सका।