टेक्नॉलॉजी

अब नौकरी ढूंढने में Google करेगा आपकी मदद

Above Article

कोरोना संकट (Coronavirus in India) के बीच लाखों की संख्‍या में युवाओं की नौकरी छिन (Job Loss) गई है. वहीं, करोड़ों लोगों का रोजगार ही खत्‍म हो गया है. ऐसे में ऑनलाइन जॉब सर्च (Online Job Search) में तेजी से वृद्धि हुई है|

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारत में लॉन्‍च किया गया गूगल (Google) का जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्‍स (Kormo Job) आपकी काफी मदद कर सकता है. दरअसल गूगल ने बांग्‍लादेश और इंडोनेशिश के बाद अब ये जॉब सर्चिंग ऐप भारत में भी लॉन्‍च कर दिया है|

ये ऐप पिछले साल ही भारत में पेश कर दिया गया था, लेकिन अब गूगल ने ऐप की रीब्रांडिंग करते हुए इसे पूरे देश में उपलब्ध करा दिया है|

गूगल का कोरमो जॉब्‍स एंड्रॉयड बेस्‍ड ऐप है, जो गूगल प्‍लेस्‍टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है. इस ऐप पर आपको अपनी स्किल के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में नौकरियों के विकल्‍प मिलेंगे. अगर आप इस ऐप का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्‍लेस्‍टोर पर जाकर कोरमो ऐप डाउनलोड करें|

इसके बाद कुछ जानकारियां देकर खुद को रजिस्‍टर करा लें. इसके बाद आप अपनी स्किल के मुताबिक जॉब खोज सकते हैं. ऐप पर नौकरी खोजने के साथ ही बिजनेस से जुड़े लोग भी मौजूद हैं. इस समय ऐप पर 20 लाख से ज्यादा वेरिफाइड जॉब उपलब्‍ध हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button