काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने मंगलवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट के देश और विदेश के रिजल्ट एक साथ घोषित किए। दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट में बेटियों का दबदबा रहा।
12वीं में कोलकाता के ला मार्टिनियर स्कूल के देवांग कुमार अग्रवाल (साइंस), बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन (ह्यूमैनिटीज) ने सभी विषयों में 100 फीसद अंक लाकर देश-विदेश में टॉप किया है। बोर्ड के इतिहास में पहली बार 12वीं में 100 फीसद अंक हासिल किए गए हैं। 10वीं में मुंबई की छात्र जूही रूपेश कजारिया व मुक्तसर (पंजाब) के मनहर बंसल 99.60 अंक हासिल कर संयुक्त टॉपर रहे।
सीआइएससीई के मुख्य कार्यकारी व सचिव गैरी अराथून ने बताया कि बोर्ड ने पहली बार 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा की व्यवस्था शुरू की है। परीक्षार्थियों को एक ही विषय में कम्पार्टमेंट दी जाएगी। जिस विषय में कम्पार्टमेंट आएगी, उसके आगे एलिजिबल फॉर कम्पार्टमेंट एक्जामिनेशन लिखा होगा।
कम्पार्टमेंट परीक्षा में पंजीकरण के लिए 24 से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षाएं 15, 16 व 17 जुलाई को होंगी और परिणाम 5 अगस्त को जारी होंगे।सीबीएसई की तरह सीआइएससीई की ओर से पहली बार मार्कशीट में सभी विषयों के अंक प्रकाशित होंगे। इससे पहले तक 12वीं की मार्कशीट में इतिहास, नागरिक शास्त्र व भूगोल के अंक सामाजिक विज्ञान में एक साथ मिलाकर लिखे होते थे। भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान के अंक भी विज्ञान में सम्मिलित कर लिखे होते थे।