आईआरसीटीसी ने दिया गर्मियों की छुट्टियों में घुमने का नया ऑफर

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए शिमला मनाली के पहाड़ी इलाकों से ज्यादा अच्छा विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। यदि आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो गए है और आराम से सफर करना चाहते है तो भारतीय रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। आईआरसीटीसी  (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यात्रियों को मनाली और शिमला के लिए खास पैकेज दे रहा है।

9 दिन और 8 रातों के लिए आप मनाली और शिमला की सैर महज 29,710 में कर सकते है। ये कीमतें सिर्फ एक व्यक्ति के लिए है। यात्रा पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन से ही होगी। 11 मई पुणे से ये यात्रा 12 बजे शुरू होगी। आईआरसीटीसी के बाकी बोर्डिंग स्टेशन कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा है। यानी की मलानी जाने वाले यात्री सूरत, वसई, वडोदरा से भी सफर कर सकते है।

सभी श्रेणियों में किमतें अलग-अलग रखी गई है। IRCTC के टैरिफ टूर पैकेज ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर 23,950 से शुरू है। डबल शेयरिंग के लिए ये किमते 24,890 है और सिंगल पर्सन के लिए किमतें 29,710 रुपये है। इन किमतों में जीएसटी को भी शामिल किया गया है।  शिमला और मनाली के लिए दिए जा रहे इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर भी शामिल है जबकि ट्रेन में AC, 2 AC and 3 AC की टिकट मिलेगी। इस पैकेज में आपको AC होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

Leave a Comment

x