आईपीएल में जीत से विदाई के साथ खत्म हुआ इस टीम का सफर

आईपीएल का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलोर ने हैदराबाद को चार विकेट से मात देकर अपने आइपीएल 2019 के आखिरी मैच को जीतकर विजय विदाई ली है।

इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की तेजतर्रार फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। उधर, 176 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 19.2 ओवर में 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में हैदराबाद को हार मिली है। ऐसे में अब रविवार की रात को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले के बाद तस्वीर साफ होगी कि कौन टीम प्लेऑफ में चौथा स्थान प्राप्त करेगी। अगर केकेआर उस मैच को जीत जाती है तो फिर केकेआर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर मुंबई के खिलाफ कोलकाता को हार मिलती है तो फिर हैदराबाद नेट रन रेट के हिसाब से आइपीएल 2019 का प्लेऑफ खेलेगी।

आइपीएल के 12वें सीजन के आखिरी मैच के लिए आरसीबी ने तीन बदलाव किए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद में अभिषेक शर्मा की जगह युसुफ पठान को मौका मिला। बैंगलोर में शिमरोन हेटमायर, कोलिन डी-ग्रैंडहोम और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली।

Leave a Comment

x