कानपुर

आईरा प्रेस क्लब अब उठाएगा पत्रकारों की आवाज, पढ़े पूरी खबर

Above Article

कानपुर .आईरा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी बनी बृहस्पतिवार को आईरा ऑफिस में संपन्न हुई बैठक इस दौरान आईरा प्रेस क्लब के तमाम सदस्य मौजूद थे सर्वसाधारण सभा में आईरा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का पुन गठन हुआ अध्यक्ष पद पर एसपी विनायक और महामंत्री पद पर दिग्विजय सिंह वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सूरज वर्मा को चुना गया और उपाध्यक्ष पद पर शकील अहमद और जुनैद अहमद को चुना गया


आईरा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ मंत्री पद पर सूरज कश्यप मंत्री सानू खान मन्त्री तनवीर खान जिला प्रवक्ता फैजुल हसन जिला कोषाध्यक्ष तलहा हाशमी जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य आमिर जिला कार्यकारणी अमित कौशल सिद्दीकी जिला सोशल मीडिया प्रभारी सावेज आलम के रूप में चयन किया गया

बैठक में आईरा प्रेस क्लब की उन्नति सहित तमाम विषयों पर फैसल हयात ने चर्चा की

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा

ने अपना सुझाव रखते हुए बताया कि सबसे पहले पत्रकार सुरक्षा कानून आईरा प्रेस क्लब लाने की कोशिश करेगा

महामंत्री दिग्विजय सिंह

ने कहा कि किसी भी पत्रकार संगठन के सदस्य या पदाधिकारी को हमारी जरूरत होगी तो हम उसके सुख दुख में हमेशा खड़े हैं चाहे वह हमारे पत्रकार संगठन का हो या ना हो लेकिन पत्रकार उत्पीड़न आईरा प्रेस क्लब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा

अध्यक्ष एसपी विनायक ने कहा आज हमको कानपुर जिले की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है हम सब कोशिश करेंगे जैसे आईरा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम कार्य करते थे सभी भाई लोग उनसे सीख लेकर कार्य करे

ब्यूरोचीफ सुरेश राठौर कैमरामैन सुमित सैनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button