चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो और मामलों में क्लीन चिट दे दी है। इस तरह उन्हें अब-तक कुल आठ मामलों में क्लीनचिट मिल गई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में वोट डालने के बाद ‘रोडशो’ किया था। लेकिन आयोग का मानना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा करके न तो आदर्श आचार संहिता का और न ही चुनावी कानून का उल्लंघन किया।
आयोग ने मोदी को उनके नौ अप्रैल को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दिए भाषण के मामले में भी क्लीनचिट दे दी है। इसमें प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर नए मतदाताओं से उनके वोट बालाकोट एयरस्ट्राइक के नायकों को समर्पित करने के लिए कहा था। उसी दिन प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में लातूर जिले के औसा में भी इसी तरह की अपील की थी। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री को इस मामले में भी क्लीनचिट दे दी है। लेकिन इस मामले में एक चुनाव आयुक्त ने असहमति भी जताई है।
पीएम मोदी के अलावा आयोग ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई गोशाला वाली टिप्पणी के लिए क्लीनचिट दे दी है। सलमान ने योगी को बहस की चुनौती देते हुए कहा था कि बेहतर होगा कि यह बहस गोशाला में हो जिससे पता चल जाएगा कि गायें उनके साथ हैं या मेरे साथ।