कानपुर
आज एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के state assistant chief बीपी पांडे ने अपने ऑफिस में रखी मीटिंग

Above Article
आज एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स ke state assistant chief बीपी पांडे ने अपने ऑफिस में 10:00 बजे मीटिंग का समय रखा था मीटिंग की शुरुआत 11:00 बजे से हुई मीटिंग में उपस्थित state assistant chief बीपी पांडे कानपुर डिप्टी चीफ श्याम सुंदर मिश्रा कानपुर डिप्टी चीफ दयाशंकर शर्मा कानपुर डिप्टी चीफ विकास कुमार डिप्टी चीफ सुमित कुमार डिप्टी चीफ श्याम कृष्ण Omar ज्ञान प्रकाश जी अमित मिश्रा विशाल गुप्ता श्री राकेश शुक्ला जी आर पी न्यूज़ संपादक अवनीश दुबे दुर्गेश पांडे आदि लोग मीटिंग सभा में उपस्थित हुए बहुत सी बातों पर चर्चाएं हुई बहुत से लोगों की समस्या सुनी गई समस्याओं का निराकरण भी किया गया 2:00 बजे मीटिंग का समापन हुआ।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय