कानपुर
आज शुक्लागंज में कोरोना संक्रमण का भारी विस्फोट

Above Article
poni road ,नीलम स्वीट हाउस वाली गली में एक परिवार संक्रमित पाया गया। खास बात तो यह है कि? इसी परिवार में अभी 4 दिन पहले। प्रांजुल वाटर प्लांट का शुभारंभ किया गया था जो कि पिछले 4 दिनों से। तकरीबन 200 घरों में पानी का वितरण कर रहा था। इस बात को नजर में रखते हुए शुक्लागंज में एक बड़ा विस्फोट होने की आशंका है। क्योंकि उस परिवार की एक बेटी को जो कि- एयर फोर्स हॉस्पिटल में नर्स है और एक 4 साल के बच्चे को पॉजिटिव बताया है और बाकी पूरे परिवार को मेडिकल टीम जांच के लिए ले गई है। यह घटना अभी! शाम 7:30 बजे की है। नीलू बाबा, रूपम अग्रवाल,के घर का मामला है क्योंकि वोडाफोन में नौकरी करता है।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय