जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तर्ज पर लाहौर में भी बुधवार को भीषण बम धमाका हुआ है। पुलवामा की तरह लाहौर धमाके में भी सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है। इस धमाके को भी आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है। लाहौर में हुए इस बम धमाके में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें पांच पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक हैं। एक शव आत्मघाती हमलावर का माना जा रहा है। इनके अलावा 26 अन्य लोग घायल हैं।
लाहौर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को निशाना बनाया है। पुलिस की ये गाड़ी लाहौर के एक धार्मिक स्थल दाता दरबार की सुरक्षा में तैनात थी। किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर खालिद गोंडल ने बताया कि मृतकों की संख्या शुरूआत में आठ मानी जा रही थी। बाद में एक और क्षतविक्षत शव बरामद किया गया, जो आत्मघाती हमलावर का माना जा रहा है। घायलों में चार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
धमाके में घायल कुछ लोगों को मायो हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही वहां इमरजेंसी लगा दी गई है। प्रोफेसर खालिद गोंडल ने स्थानीय मीडिया और समाचार एजेंसियों को बताया कि धमाके में मारे गए सात लोगों के शव मायो अस्पताल भेज दिे गए हैं, जबकि दो शव किंग एडवार्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुर्दाघर में रखे हुए हैं। पंजाब प्रांत के आईजी पुलिस आरिफ नवाज ने धमाके में पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है।