उत्तर प्रदेशलखनऊ

आत्मदाह की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए, पुलिस की नई टीम का गठन, 24 घण्टे आत्मदाहियो पर रखेगें नजर

Above Article

विधानसभा और लोकभवन के सामने हुई आत्मदाह की घटना का सबक लेते हुए लखनऊ कमिश्नरी पुलिस ने एक टीम का किया गठन जोकि 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगें, लोक भवन, विधानसभा और राजभवन, मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाहइयों को रोकने के लिए एसओपी टीम का गठन किया गया है, विधानसभा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास इन सब स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, कंट्रोल रूम से स्पेशल ड्यूटी पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि आत्मदाह को रोकने के लिए लखनऊ कमिश्नर के द्वारा टीम का गठन किया गया है, लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर एलओ नवीन अरोड़ा ने विधानसभा के सामने सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया, साथ इन स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कंबल, बाल्टी में पानी की व्यवस्था भी की गई है, जिससे आत्मदाहईयों को बचाया जा सके, लखनऊ में कुछ दिन पहले ही विधानसभा के सामने न्याय न मिलने से अमेठी से आई महिलाओं ने आत्मदाह किया था, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है, उसकी बेटी को बचाया गया, वही आत्मदाह में उस्काने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी भी की जा चुकी है, यह भी जान लें कि लापरवाही के आरोप में पुलिस के ऊपर भी की कार्यवाही की गई थी, दोबारा ऐसी घटना ना हो उसके लिए टीम का गठन किया गया है.
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button