आयकर विभाग के इंस्पेक्टर को घूस लेते पुलिस ने दबोचा

बीबीसी खबर 

लखनऊः सीबीआई ने आयकर विभाग के इंस्पेक्टर धर्मशील अग्रवाल को 10 लाख रूपये की रिश्वत लेत लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसके साथी सीए अशोक सम्राट को हिरासत में लिया है। धर्मशील के नाम कसमंडा हाउस में दो फ्लैट हैं। एक फ्लैट में पांच कमरे और दूसरे में दो कमरे हैं।

कमरों से करोड़ो रूपये नगद और ज्वैलरी बरामद की गई है। दोनों ही फ्लैट में देर रात तक जांच एजेंसी का तलाशी अभियान जारी रहा। सीबीआई ने यह कार्रवाई प्रत्यूष कुमार मिश्रा की शिकायत पर की जिनसे पूर्व में सीज किए गए एफडीआर को रिलीज कराने के लिए दस लाख रूपये मांगे गे थे ।

Leave a Comment

x