आयुष्मान कुराना की फिल्म का पहला गाना रिलीज

Ayushmann Khurrana की अगली Film Dream Girl का पहला गाना रिलीज किया गयाl इसमें Ayushmann Khurrana कृष्ण के अवतार में नजर आ रहे हैंl वहीं नुसरत भरूचा राधा के अवतार में नजर आ रही हैंl Film Dream Girl में Ayushmann Khurrana एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैंl जो लड़का होकर भी लड़की की आवाज निकालता हैl

यह फिल्म एक Romantic Comity Film  हैl यह गाना राधा कृष्ण पर आधारित हैl इस गाने को मथुरा का टच भी दिया गया हैl  इस गाने को Meet Brothers ने कंपोज किया हैl वहीं इस गाने को आवाज Amit Gupta ने दी हैl

गाने में Ayushmann Khurrana  कृष्ण की Dress में नजर आ रहे हैंl वहीं नुसरत भरूचा राधा बनी दिखाई दे रही हैl  इस गाने में Ayushmann Khurrana  और नुसरत भरूचा दोनों में बहुत शानदार Dance किया हैl  दोनों की नोकझोंक भी इस गाने में आपको पसंद आएगीl

Dream Girl 13 सितंबर को Release होने वाली हैl इस फिल्म में Ayushmann Khurrana  के अलावा नुसरत भरूचा, विजय राज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैl हाल ही में Ayushmann Khurrana की फिल्म अंधाधुन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl इसके अलावा उन्हें भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला हैl इसके चलते Ayushmann Khurrana  की Bollywood में साख बढ़ी हैl

Leave a Comment

x