इन दिग्गज एक्ट्रेसेज को मिला मीडिया प्लेटफार्म का सबसे बड़ा खिताब

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म इंस्‍टाग्राम ने ‘इंस्टाग्रामर्स ऑफ द ईयर 2019’ के खिताब से नवाजा है। 39 करोड़ फॉलोअर्स के साथ प्र‍ियंका का अकाउंट ‘मोस्ट फॉलोड अकांउट’ के रूप में दर्ज किया गया है। प्र‍ियंका ही नहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और हाल ही में फ‍िल्‍मी दुनिया में आईं सारा अली खान को भी ‘इंस्टाग्रामर्स ऑफ द ईयर 2019’ चुना गया है।

ये तीन एक्ट्रेसेज पूरे साल देश भर में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा व्यस्त व सक्रिय रहीं। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ‘इंगेज्ड अकाउंट ऑफ द ईयर’ के रूप में उभरे हैं। दीपिका एक बयान में ने कहा, “मैं लोगों के साथ जीने, हंसने, प्यार करने और उनके साथ चीजों को शेयर करने के लिए हर रोज इंस्टाग्राम पर आती हूं, वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और उनकी हर दयाभावना के लिए मैं आभारी हूं।”

साल 2018 में सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया। पूरे साल शानदार रूप से अपने फैन बेस को बढ़ाने के लिए वह ‘राइजिंग स्टार अवार्ड’ जीतीं। सारा कहती हैं, “इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो मुझे इस बात की अनुमति देता है कि मैं जैसी हूं वैसी ही रहूं और इसके माध्यम से सीधे तौर पर दर्शकों से जुड़ा जा सकता है।”

 

Leave a Comment

x