इस ट्रेन में सफर करने पर आपको मिलेगा गिफ्ट

वाराणसी से इंदौर को जाने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस में पहले दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) उपहार देगा। पहले दिन से ही यात्री वेबसाइट से टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं।

काशी विश्वनाथ, महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली आइआरसीटीसी द्वारा संचालित तीसरी प्राइवेट सेक्टर की ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस का रविवार को ट्रायल रन था। 20 फरवरी से यह ट्रेन नियमित होगी। पहली बार यात्रियों को लेकर गुरुवार को वाराणसी से इंदौर रवाना होगी। यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट से आन लाइन टिकट बुक कराने के साथ टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं। ऑन लाइन बुकिंग न होने से ट्रेन आने से एक घंटे पहले करंट बुकिंग काउंटर से यात्री टिकट प्राप्त कर सकेंगे। आइआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन यात्रा करने वालों को उपहार देने का निर्णय हुआ है।

आइआरसीटीसी के सीआरएम ने कोच में मंदिर की बात पर सफाई देते हुए कहा कि नए काम की शुरुआत आराध्य की पूजा अर्चना से होती है। नई ट्रेन और रैक होने से कर्मचारियों ने एक सीट पर अस्थायी तौर पर भगवान शिव का चित्र लगाया था। नियमित होने पर सभी सीटें बुक होंगी।

 

Leave a Comment

x