इस फिल्म नें बनाया नया रिकॉर्ड… तीन दिन में कि इतनी सारी कमाई

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारत के बॉक्स ऑफ़िस को तीसरे दिन भी तहस नहस कर दिया और पहले वीकेंड में 157 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर एक रिकॉर्ड बना दिया हैl

रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 157 करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया हैl फिल्म को तीसरे दिन 52 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई हुई हैl फिल्म को तीनों भाषाओँ में मिला कर पहले दिन 53 करोड़ 30 लाख रूपये और दूसरे दिन 51 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ थाl इस फिल्म का पहले वीकेंड में ग्रॉस कलेक्शन भी 187 करोड़ 14 लाख रूपये हो गया हैl

एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगेl इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं।

भारत में इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया हैl एवेंजर्स एंडगेम को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया। ये फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये तक की कमाई कर लेगी क्योंकि इस फिल्म को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के आने के पहले दो हफ़्ते का खुला मैदान मिलेगाl

Leave a Comment

x