ईद उल अजहा के पर्व पर सिठमरा चौकी प्रभारी ने कस्बे में किया पैदल मार्च

कानपुर देहात के रुरा क्षेत्र के सिठमरा चौकी के प्रभारी अमित शुक्ला ने पैदल गस्त कर ईद उल अजहा बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार के चलते सिठमरा में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शनिवार व रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है साथ ही बकरीद के त्यौहार को घर पर रहकर प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार बनाने की बात कही है। इसी के दृष्टिगत सिठमरा चौकी के प्रभारी अमित शुक्ला व विवेक कुमार सिपाही व रविंद्र कुमार सिपाही, ने क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना वायारस के संक्रमण को फैलन के रोकने हेतु किये गये लॉकडाउन का कडाई से पालन कराते हुये बकरीद व रक्षाबंधन के तत्यौहार के द्वारा शान्ति व कुशलता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बकरीद का त्यौहार मनाने की सिठमरा वासियों से अपील की।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय