उन्नाव टोल प्लाजा 40 फीसदी वाहनों में फास्टैग नहीं

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवाबगंज टोल प्लाजा से गुजरने वाले चालीस फीसदी वाहनों में अब तक फास्टैग नहीं लग सके हैं। फिलहाल कैश लेन से गुजारे जा रहे हैं, जिससे टोल प्लाजा पर जाम के हालात बन रहे हैं।
1 जनवरी से फास्टैग जरूरी कर दिया गया है और कैश लेन बंद हो जाएंगी। नवाबगंज टोल प्लाजा से प्रतिदिन 25 हजार छोटे व बड़े वाहन गुजरते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक साल पहले सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था।
सभी वाहनों में फास्टैग नहीं लग सका है। जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा है, उनके लिए टोल प्लाजा पर एक कैश लेन बनाई गई है। टोल मैनेजर सीपी दीक्षित ने बताया कि एक जनवरी से कैश लेन बंद कर दी जाएगी।
इस दौरान सिर्फ फास्टैग युक्त वाहन ही निकल सकेंगे, जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा, उनसे दोगुना टोल लिया जाएगा।
रिपोर्टर मोहम्मद शाहरुख