उन्नाव, बस हादसे में 30 यात्री घायल, चालक की मौत,15 की हालत गंभीर

अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर के पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से रोडवेज बस टककर मार दी। दुर्घटना में 30 यात्री घायल हो गए हैं, जबकि बस चालक की मौत हो गई। बस सवारी लेकर कानपुर से गोरखपुर जा रही थी।
बस्ती डिपो की एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित ने रविवार को अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर के पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टककर मार दी। इसमें ड्राइवर हनीफ पुत्र अनवर अली निवासी डारीडीहा थाना कोतवाली सदर जनपद बस्ती की मौके पर मौत हो गई। बस चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बस में सवार करीब 30 लोग घायल हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। जहां गंभीर हालत देख 15 लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं अन्य का इलाज सीएससी में ही चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। बस चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव