एक्ट्रेस नेहा धूपिया के घर जल्द फिर से गूंजने वाली है किलकारियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के घर जल्द फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, आपने एकदम सही समझा… नेहा धूपिया जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज़ ख़ुद अपने फैंस के साथ शेयर की है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अंगद बेदी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है। इस फोटो के साथ ही नेहा इस खुशखबरी का ऐलान किया है कि दोनों फिर से पैरेंट्स बनने वाले हैं।

नेहा ने जो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें वो, उनके पति अंगद और बेटी महर नज़र आ रहे हैं। इस फोटो में तीनों ने ब्लैक कलर का आउट फिट कैरी किया हुआ है। अंगद और नेहा एक हाथ से गोदी में मेहर को उठा रखा तो वहीं दूसरे हाथ से दोनों बेबी बंप को छू रहे हैं। दूसरी बार पैरेंट्स बनने की खुशी और सुकून नेहा और अंगद के चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘दो दिन लगे हमें ये कैप्शन सोचकर आने में… और जो सबसे अच्छा हम सोच सकते थे वो था ‘शुक्रिया भगवान’।

Leave a Comment

x