बॉलीवुड

एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का नया गाना ‘गड्डी काली’ रिलीज, जाने कुछ खास खबर

Above Article

हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का नया गाना ‘गड्डी काली’ रिलीज हो गया है। गाने की रिलीज को लेकर प्रांजल दहिया ने खुद Instagram और Facebook पर जानकारी दी है।

इस गाने में वह रिकी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो Hukum Ka Ikka यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।

इससे पहले प्रांजल दहिया का गाना ’52 गज का दामन’ काफी हिट हो चुका है। इस गाने को यूट्यूब पर 25 करोड़ के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

इसके अलावा प्रांजल दहिया का गाना ‘एक सुथरी तू टॉप’ भी काफी हिट साबित हो चुका है। इस गाने को 78 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। यही नहीं उनका गाना ‘ओल्हा’ भी काफी हिट रहा है।

इसके अलावा उनके ‘जूती काली’, ‘बाजीगर’ और ‘नाचूंगी डीजे फ्लोर पे’ गाने रिलीज हो चुके हैं। प्रांजल दहिया के गानों की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी तुलना अकसर सपना चौधरी से की जाती रही है। स्टेज परफॉर्मेंस के मामले में भी प्रांजल दहिया सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आती है।

यही नहीं बीते साल रिलीज हुए उनके गाने ‘झांझर’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 3.8 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

यूट्यूब में छाने से पहले प्रांजल दहिया टिकटॉक स्टार रही हैं, जो वीडियोज के लोकप्रिय होने के बाद हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में आई हैं। उन्हें सबसे पहले अक्की कल्याण के गाने में काम करने का मौका मिला था।

प्रांजल दहिया Social Media पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। Instagram पर वह अकसर अपने डांस वीडियोज को अपलोड करती रहती हैं। Instagram पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वह सिर्फ 71 लोगों को ही फॉलो करती हैं। वह अकसर अपने वीडियोज और तस्वीरें Social Media पर अपलोड करती रहती हैं।

सपना चौधरी के अलावा सुनीता बेबी, शालू चौधरी समेत कई ऐसी डांसर मौजूद हैं, जिन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से अपना पहचान स्थापित की है।

मां बनने के बाद सपना चौधरी एक बार फिर से एक्टिव हो चुकी हैं। बीते करीब दो महीनों में ही उनके तीन गाने रिलीज हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button